Chhattisgarh

रायपुर के कई इलाकों में 16 अक्टूबर को शाम पानी की सप्लाई बंद रहेगी

Share

रायपुर। राजधानी रायपुर के कई इलाकों में 16 अक्टूबर को शाम के समय पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा 33 केवी लाइन के मेंटनेंस के कारण सुबह से दोपहर तक छह घंटे का बिजली शटडाउन किया जाएगा, जिससे शाम को पानी की सप्लाई प्रभावित होगी। रायपुर नगर निगम के फिल्टर प्लांट के कार्यपालन अभियंता नरसिंह फरेंद्र ने बताया कि इस दौरान 80 एमएलडी, 150 एमएलडी और नया 80 एमएलडी वाटर प्लांट से जुड़ी कुल 42 पानी की टंकियों से सप्लाई बंद रहेगी। प्रभावित इलाकों में डगनिया, गंज, गुढियारी, तेलीबांधा, शंकर नगर, भनपुरी, ईदगाहभाठा, डीडी नगर, सरोना, टाटीबंध, कबीर नगर, लालपुर, मण्डी, मोवा, रायपुरा, बैरन बाजार, संजय नगर समेत कई अन्य क्षेत्र शामिल हैं। 16 अक्टूबर को सुबह पानी मिलेगा, लेकिन शाम को इन इलाकों में सप्लाई बंद रहेगी। 17 अक्टूबर से पानी की आपूर्ति सामान्य हो जाएगी। शहर के अन्य हिस्सों में पानी की सप्लाई प्रभावित नहीं होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button