“पुलिस बनकर अपहरण और लूट: मऊगंज में बोलेरो सवार लुटेरों का कारनामा”

मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां पुलिस लिखी बोलेरो में सवार लुटेरों ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर दो भाइयों का अपहरण कर लिया। ग्राम सिगटी–रिमरी के पास रात करीब 10 बजे विक्रमादित्य भारती और उनके भाई जयविंद भारती अपनी बाइक से लौट रहे थे, तभी काले रंग की बोलेरो (MP17 ZC 0194) ने उनकी बाइक रोक ली। लुटेरों ने दोनों को गाड़ी में बैठाकर करीब छह घंटे तक बंधक बनाए रखा, बेरहमी से पीटा और उनके परिजनों से फोन पे के जरिए 9 हजार रुपये मंगवाए, साथ ही पास में रखे 9,500 रुपये और मोबाइल फोन भी लूट लिए। रात 3:30 बजे दोनों को छोड़ दिया गया। पीड़ित सुबह 8 बजे थाने पहुंचे, लेकिन नईगढ़ी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट शाम 3:27 बजे दर्ज की। आरोप है कि एफआईआर से बोलेरो और नकद लूट का जिक्र हटा दिया गया। बाद में परिजनों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया और दबाव बढ़ने पर देर शाम तीन आरोपियों—उत्तम सिंह, अनिरुद्ध पांडे और विकास शर्मा उर्फ पंकज—को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से 14 लाख 72 हजार रुपये का सामान और बोलेरो बरामद की गई, हालांकि अब भी सवाल बरकरार हैं कि रिपोर्ट में देरी क्यों हुई और बाकी आरोपी अब तक फरार क्यों हैं।
