ChhattisgarhMiscellaneous

जवानों के साए में दीपका खदान विस्तार का सर्वे, ग्रामीणों ने किया विरोध

Share

कोरबा/हरदीबाजार। कोरबा के हरदी बाजार में एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वे कार्य शुरू हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया और नाराजगी जताई, लेकिन पुलिस की तैनाती के कारण वे सर्वे कार्य में बाधा नहीं डाल सके।
सर्वे कार्य: एसईसीएल की दीपका खदान के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण का सर्वे कार्य शुरू किया गया है।
प्रशासनिक सुरक्षा: बड़ी संख्या में पुलिस जवान और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।
ग्रामीणों का विरोध: ग्रामीणों ने सर्वे का विरोध किया और नाराजगी जताई, लेकिन पुलिस की तैनाती के कारण वे सर्वे कार्य में बाधा नहीं डाल सके।
सरकारी भवनों की नाप-जोख: सर्वे के दौरान सबसे पहले सरकारी भवनों और परिसंपत्तियों की नाप-जोख की जा रही है।
स्थानीय लोगों की चिंता: स्थानीय लोगों का कहना है कि इस सर्वे और जमीन अधिग्रहण से उनकी जमीन और आजीविका प्रभावित होगी।
विरोध प्रदर्शन: ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सर्वे टीम को बद्दुआएं दीं।सर्वे के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button