Chhattisgarh
रायपुर में 16 अक्टूबर को 6 घंटे जल आपूर्ति बंद, 42 टंकियां प्रभावित

रायपुर में 16 अक्टूबर की शाम को 75 फीसदी इलाके में जल आपूर्ति बाधित रहेगी, क्योंकि बिजली विभाग 33 केवी लाइन में संधारण कार्य के चलते छह घंटे का शटडाउन करेगा। इस दौरान फिल्टर प्लांट की बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से शहर की 42 पानी टंकियां नहीं भर पाएंगी। संधारण कार्य पूरा होने के बाद निगम का जल विभाग शाम पांच बजे से टंकियों को भरना शुरू करेगा और 17 अक्टूबर की सुबह से जल आपूर्ति नियमित हो जाएगी। प्रभावित इलाकों में डगनिया, गंज, तेलीबांधा, भाठागांव, टाटीबंध, रायपुरा समेत कई क्षेत्र शामिल हैं। नगर निगम जल विभाग ने कहा है कि शटडाउन के दौरान डिमांड पर पानी टैंकरों की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे 16 अक्टूबर की सुबह जल आपूर्ति के दौरान पानी बचाकर रखें ताकि शाम में सुविधा बनी रहे।
