ChhattisgarhCrime

दुर्ग में दादी-पोती हत्याकांड का तीसरा आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Share

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में हुए दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वही सनसनीखेज मामला है, जिसमें 6 मार्च 2024 को दादी और पोती की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले के तीसरे आरोपी मार्शल राजपूत (29 वर्ष), निवासी कृपाल नगर, कोहका, जिला दुर्ग को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस मामले में पहले ही दो आरोपी चुमेन्द्र निषाद और पंकज निषाद पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी चुमेंद्र ने सगाई के बाद अवैध संबंधों का खुलासा होने के डर से योजना बनाकर दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था। यह पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी का है। जानिए क्या है पूरा मामला 06 मार्च 2024 को ग्राम गनियारी में एक वृद्धा और उसकी नाबालिग पोती की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी थी। दोनों के शरीर पर धारदार और भोथरे हथियारों से कई वार किए गए थे, जिससे गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलने पर एफएसएल, फिंगरप्रिंट टीम, डॉग स्क्वाड और वरिष्ठ अधिकारियों की पूरी टीम मौके पर पहुंची। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें राजपत्रित अधिकारी और एसीसीयू के अधिकारी शामिल थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button