ChhattisgarhCrime

जशपुर में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला, आरोपी गिरफ्तार

Share

जशपुर जिले के पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक युवती को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी अमन लकड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि 2024 में शादी समारोह के दौरान आरोपी ने शादी का वादा कर उसके साथ अनाचार किया और 14 सितंबर 2025 तक यह सिलसिला चलता रहा। जब पीड़िता ने विवाह की मांग की, तो आरोपी ने मना कर दिया। पुलिस ने धारा 64(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें आरोपी ने अपराध स्वीकार किया। जशपुर पुलिस महिलाओं और बच्चों से जुड़े मामलों में कड़ी कार्रवाई कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button