ChhattisgarhMiscellaneous

शिक्षा का स्तर सुधारने सीबीएससी पैटर्न में होगी राज्य की परीक्षा

Share

रायपुर | देशभर में स्कूली शिक्षा को एक समान दिशा देने की दिशा में एक अहम कदम उठाया गया है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परीक्षा पैटर्न को अपनाने जा रहा है। यह बदलाव कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों पर लागू होगा और नया परीक्षा ब्लूप्रिंट अगले सत्र से प्रभावी हो सकता है। इस फैसले के पीछे उद्देश्य है – देशभर के स्कूली बोर्डों में एकरूपता लाना और सभी छात्रों को समान अवसर उपलब्ध कराना, विशेषकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में।
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की सिफारिशों पर देश के सभी शिक्षा बोर्डों में एक समान मूल्यांकन प्रणाली लागू करने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत सभी राज्य बोर्डों को सीबीएसई की तरह प्रश्नपत्र पैटर्न, मूल्यांकन प्रणाली और पाठ्यक्रम संरचना अपनाने के लिए निर्देशित किया जाएगा।
शिक्षाविदों के अनुसार, यह बदलाव छात्रों के लिए कई मायनों में फायदेमंद होगा। इससे न सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी आसान होगी, बल्कि किसी भी राज्य का छात्र किसी भी केंद्रीय या राज्य स्तर के कॉलेज में समान योग्यता के आधार पर प्रवेश पा सकेगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button