ChhattisgarhUncategorized

ग्रामीणों ने पकड़ी शराब तस्करी की खेप, पुलिस की लापरवाही से ठेकेदार के लोग गाड़ी लेकर भागे

Share

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर क्षेत्र में शराब तस्करी का नेटवर्क खुलेआम चल रहा है, जबकि पुलिस और आबकारी विभाग मूकदर्शक बने हुए हैं। ग्राम विनायक में ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए छत्तीसगढ़ भेजी जा रही अंग्रेजी शराब से भरी गाड़ी (CG-04-LF-8601) को पकड़ा, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण शराब ठेकेदार के गुर्गे धमकाकर गाड़ी छीनकर फरार हो गए।

ग्रामीणों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो तेजी से वायरल हो गया। सरपंच अमृतलाल सिंह के मुताबिक, पुलिस को कई बार सूचना दी गई, लेकिन घंटेभर इंतजार के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इसी बीच ठेकेदार दीपक गुप्ता अपने लोगों के साथ आया और गाड़ी लेकर भाग गया।

ग्रामीणों का कहना है कि जयसिंहनगर से छत्तीसगढ़ तक शराब तस्करी का यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय है, जिसमें स्थानीय ठेकेदारों और अधिकारियों की मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button