ChhattisgarhCrime
डेढ़ करोड़ के इनामी सहित 60 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
कांकेर। गढ़चिरौली में आज नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा सहित 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। भूपति बड़े कैडर का नक्सली है और वह छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र में सक्रिय था। उस पर 1.5 करोड़ रुपए का इनाम घोषित था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनू दादा ने सरकार के सामने हथियार समेत आत्मसमर्पण करने की बात कही। इसके बाद नक्सली संगठन में मतभेद की खबर है। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों से पुलिस और सुरक्षा बल पूछताछ कर रही है।
आत्मसमर्पण करने वालों में डिवीजन कमेटी मेंबर और एरिया कमेटी मेंबर भी शामिल हैं।
