Madhya Pradesh
खाद वितरण के दौरान तहसीलदार का किसान को थप्पड़, देवरी में हंगामा

मध्य प्रदेश के सागर जिले के देवरी में खाद वितरण के दौरान उस वक्त हंगामा मच गया जब तहसीलदार प्रीति चौरसिया ने एक किसान को थप्पड़ मार दिया। यह घटना मंडी प्रांगण की है, जहां किसानों को खाद वितरण के लिए टोकन बांटे जा रहे थे। भीड़ बढ़ने और अव्यवस्था के बीच तहसीलदार ने एक किसान को थप्पड़ जड़ दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और भीड़ को नियंत्रित करने में प्रशासन को परेशानी हुई। तहसीलदार मौके से अपनी गाड़ी में बैठकर बाहर जाने लगीं, लेकिन नाराज किसानों ने रास्ता रोक दिया। बाद में वह पुलिस थाने पहुंचीं और थाना प्रभारी के साथ वापस मंडी आईं, जहां फिर से टोकन वितरण शुरू किया गया। इस दौरान किसानों और स्थानीय नेताओं ने मंडी गेट के बाहर प्रदर्शन कर प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई।
