अपग्रेड नर्सिंग कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल करने पर विचार

रायपुर में नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान जीएनएम से नर्सिंग में अपग्रेड हुए करीब आधा दर्जन कॉलेजों को काउंसलिंग से बाहर रखे जाने का मामला सामने आया है। इससे बड़ी संख्या में विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे हैं। अब इन कॉलेजों को काउंसलिंग प्रक्रिया में शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।
14 अक्टूबर को आवेदन की अंतिम तिथि है, लेकिन काउंसलिंग में इन कॉलेजों को जोड़े जाने की संभावना को देखते हुए तिथि बढ़ाई जा सकती है। फिलहाल बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकियाट्रिक नर्सिंग पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन जारी हैं।
प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा सचिव तथा चिकित्सा शिक्षा आयुक्त से मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं। बताया जा रहा है कि सचिव ने अपग्रेड कॉलेजों को काउंसलिंग में शामिल करने के संकेत दिए हैं और संभावना है कि मंगलवार से इन कॉलेजों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति मिल जाएगी।
