बिलासपुर मंडल ने रचा इतिहास: 195 दिनों में पूरी की 100 मिलियन टन माल ढुलाई

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल ने भारतीय रेल के इतिहास में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। मंडल ने मात्र 195 दिनों में 100 मिलियन टन माल ढुलाई का रिकॉर्ड बनाते हुए देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड धनबाद मंडल के नाम था, जिसने 197 दिनों में यह उपलब्धि प्राप्त की थी। बिलासपुर मंडल का पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 203 दिनों में था, जिसे इस वर्ष और बेहतर कर दिखाया गया।
इस उपलब्धि पर मंडल रेल प्रबंधक राजमल खोईवाल ने सभी रेलकर्मियों, लोको पायलटों, कॉमर्शियल, ऑपरेटिंग और सहयोगी विभागों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता टीम भावना, समर्पण और सतत प्रयासों का परिणाम है, जो भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास में मंडल के योगदान को और मजबूत करेगा।
इस मौके पर नियंत्रण कक्ष में कर्मचारियों ने केक काटकर खुशी मनाई और प्रबंधक ने सभी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।
