ChhattisgarhCrime

बीजापुर में नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

Share

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत को अंजाम देते हुए भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी। घटना थाना इलमिडी क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर की बताई जा रही है, जहां सोमवार देर रात चार से पांच नक्सली सादे कपड़ों में पूनम सत्यम के घर पहुंचे और रस्सी से गला घोंटकर उनकी हत्या कर दी। वारदात के बाद नक्सलियों ने मौके पर एक पर्चा फेंक कर इस हमले की जिम्मेदारी भाकपा (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी ने ली है। बताया जा रहा है कि पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे और उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं। बीजापुर एसपी डॉ. जितेंद्र ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस बल को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह घटना क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सक्रियता और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button