सीएम ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में तीन जिलों के एसपी के काम पर जताई नाराजगी

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में तीन जिलों के एसपी के काम पर नाराजगी जताई है। धमतरी में लगातार हो रही हत्या और चोरी, कोरबा में अवैध खदान और महासमुंद में नशीले पदार्थों की बिक्री को लेकर सीएम ने तीनों जिलों के एसपी को फटकार लगाई।
सीएम ने ला एंड ऑर्डर नहीं संभालने वाले जिलों को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।
नशीली दवाओं और मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और समय सीमा में पीआइटी एनडीपीएस एक्ट के मामलों में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
महिलाओं और साइबर अपराध से जुड़े मामलों में कार्रवाई:
महिलाओं से जुड़े मामलों में तत्परता के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
साइबर क्राइम से जुड़े अपराधिक गतिविधियों की समीक्षा की गई और लोगों को जानकारी देने के लिए साइबर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।
