Chhattisgarh
बलौदाबाजार में पुलिस कार्रवाई के दौरान युवक घायल, कांग्रेस ने थाना प्रभारी पर अत्याचार का लगाया आरोप

बलौदाबाजार में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान कोतवाली पुलिस की कार्रवाई में युवक हितेश्वर भट्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके कमर के नीचे कांच की बोतल फूटने से गहरी चोट आई है, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी ने पीछे से लात मारी, जिससे उसकी पैंट में रखी शराब की बोतल टूट गई और वह घायल हो गया। इस घटना को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी के हटाने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ अभियान के दौरान चेकिंग के समय बोतल टूटने से चोट लगी है और मामले की जांच की जाएगी। जिला युवक कांग्रेस और पीड़ित परिवार पुलिस की कार्रवाई से नाराज हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
