ChhattisgarhMiscellaneous

जयवती के टमाटर महाराष्ट्र की रसोई तक पहुंची

Share

रायपुर। टमाटर की खेती से कई किसान परिवारों ने आत्मनिर्भरता हासिल की है, जिनमें से कुछ ने इसे सफलतापूर्वक एक लाभदायक व्यवसाय बना लिया है। यह खेती, खासकर जब उच्च गुणवत्ता वाली किस्मों और आधुनिक तकनीकों को अपना रहे हैं। उन्ही में से कोरिया जिले के सोनहत विकासखण्ड के ग्राम बसवाही की श्रीमती जयवती आज इस क्षेत्र की प्रेरणा बनी हुई हैं। उन्होंने अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के बल पर अपनी पहचान बनाई है। जयवती ने बताया उन्होंने कभी कल्पना नहीं की थी कि कोरिया की टमाटर महाराष्ट्र तक पहुंचेंगी।
जयवती ‘चमेली स्व सहायता समूह’ से जुड़ी हैं और अपने पति गोपाल चेरवा के साथ मिलकर तीन एकड़ भूमि में टमाटर की खेती करती हैं। उनके पति धान की खेती के साथ-साथ अन्य कृषि कार्यों में भी उनका सहयोग करते हैं। जयवती बताती हैं कि टमाटर की पैदावार अच्छी होने से अब उनकी उपज बिलासपुर, रायपुर से लेकर महाराष्ट्र तक पहुंच रही है। सालभर में करीब तीन लाख रुपये की आमदनी से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है।
श्रीमती जयवती ने बताया कि उनके दो बच्चे हैं बेटी कक्षा छठवीं में और बेटा कक्षा बारहवीं में अध्ययनरत है। अब वे बच्चों की उच्च शिक्षा देने का प्रयास करेंगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button