ChhattisgarhCrime
कोरबा में सपना चौधरी के कार्यक्रम में बवाल, मारपीट और तोड़फोड़ के आरोप में चार पर FIR

छत्तीसगढ़ के कोरबा में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान हंगामा मच गया। आरोप है कि कुछ लोगों ने जश्न रिसॉर्ट में तोड़फोड़ कर सपना की टीम से मारपीट की। पुलिस ने सपना चौधरी की टीम और रिसॉर्ट मालिक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम के बाद जब सपना चौधरी अपने कमरे में आराम कर रही थीं, तभी कुछ लोग दरवाजा तोड़ने की कोशिश करने लगे और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी दी। सपना की टीम के साथ मारपीट और लूटपाट का भी आरोप है।
रिसॉर्ट मालिक ने बताया कि आरोपियों ने सीसीटीवी का डीवीआर और 10 हजार रुपये भी ले लिए। इस दौरान करीब सात लाख रुपये का नुकसान हुआ। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
