ChhattisgarhCrime
रेलवे ट्रैक पर मिला शिक्षक का शव

कोरबा। बीती रात कुसमुंडा थाने क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक शिक्षक का शव मिला। मृतक की पहचान संतोष नायर 50 के रूप में हुई है। जो दीपका ऊर्जा नगर में अपने परिवार के साथ रहता था।
संतोष नायर बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक थे और दो साल पहले परिवार सहित केरल से कोरबा आए थे। रविवार रात उनका शव ट्रैक पर मिला, जिसमें सिर धड़ से अलग हो गया था और शरीर के कई टुकड़े हो गए थे।
इसकी जानकारी मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में आरपीएफ ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है। अभी तक मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
