Chhattisgarh

स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव पर सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन FIR दर्ज

Share

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर क्षेत्र में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निज सचिव और चिरमिरी के भाजपा नेता राजेंद्र दास के खिलाफ सड़क पर पत्नी का जन्मदिन मनाने के मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर लिया है। विवादित वीडियो गुरुवार रात का बताया जा रहा है, जिसमें सड़क पर लग्जरी कार के बोनट पर केक काटा गया और आतिशबाजी भी की गई। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर वायरल हुआ, जिसमें कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के सख्त निर्देशों के बावजूद भाजपा नेता सड़क को निजी जागीर बनाकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं। कांग्रेस ने सवाल उठाया कि क्या नियम सिर्फ आम जनता के लिए हैं और भाजपा नेताओं पर लागू नहीं होते। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button