ChhattisgarhCrime

शादी का झांसा देकर युवती से शोषण, आरोपी साजिद अहमद 10 घंटे में गिरफ्तार

Share

बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी साजिद अहमद को केवल 10 घंटे में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जानकारी के अनुसार, फरवरी 2025 में साजिद ने सोशल मीडिया के माध्यम से पीड़िता से संपर्क किया और प्रेम संबंध का नाटक करते हुए उसे शादी का झूठा आश्वासन दिया। इसके बाद उसने अपने किराए के घर में बुलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। आरोपी ने इस घटना का वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड किया और उसे वायरल करने की धमकी देकर फरवरी से अक्टूबर 2025 तक पीड़िता का मानसिक और शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने यह बात अपनी मां को बताई, तो दोनों ने थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई की और आरोपी को सुरजपुर जिले के मानपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में साजिद ने अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button