पत्रकारिता विश्वविद्यालय में चुनौती मूल्यांकन व्यवस्था लागू, दीक्षांत जनवरी 2026 में

रायपुर स्थित कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय की 63वीं कार्यपरिषद बैठक में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में विश्वविद्यालय में चुनौती मूल्यांकन व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया, जिससे छात्रों को पुनर्मूल्यांकन या पुनर्गणना के परिणाम से असंतुष्ट होने पर अपने अंकों की पारदर्शी जांच का अवसर मिलेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय ने चुनौती मूल्यांकन का शुल्क 1000 रुपये और पुनर्गणना का शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया है। कार्यपरिषद ने पाठ्यक्रमों को एनईपी के अनुरूप और अधिक उन्नत बनाने, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को डिजिटल तकनीक से जोड़ने तथा लैपटॉप और कंप्यूटर सिस्टम की खरीद की स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय का षष्ठम दीक्षांत समारोह जनवरी 2026 में आयोजित करने और गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों के समयमान वेतनमान को कार्योत्तर स्वीकृति देने का निर्णय लिया गया। यह सभी कदम विश्वविद्यालय को आधुनिक, पारदर्शी और छात्र-केंद्रित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माने जा रहे हैं।
