ChhattisgarhMiscellaneous
डिप्टी सीएम साव ने नगरीय प्रशासन विभाग के कार्यों की समीक्षा कर दीपावली पूर्व वेतन भुगतान के दिए निर्देश

रायपुर। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने दीपावली से पहले सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों को वेतन का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मुख्य बिंदु:
- नगरीय निकायों में विकास कार्यों की समीक्षा की गई और समयबद्ध क्रियान्वयन पर जोर दिया गया।
- गोधाम योजना के क्रियान्वयन के लिए कार्ययोजना को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए गए।
- पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए हरित आवरण बढ़ाने के लिए एक समग्र कार्ययोजना तैयार करने को कहा गया।
- नगरीय निकायों के लंबित विद्युत देयकों की समीक्षा की गई और एनर्जी बिल ऑडिट की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई।
निर्देश:
- सरचार्ज एवं अतिरिक्त भार से होने वाले आर्थिक नुकसान को रोकने के लिए निकायों के सीएमओ, लेखापाल व अभियंताओं के लिए विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित करने के निर्देश दिए गए।
- नवीन निकायों को आवश्यक आधारभूत सुविधाओं के लिए अधोसंरचना मद, चुंगी कर अथवा अन्य स्रोतों से राशि स्वीकृत कर कार्य कराने की कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा गया।
- नालंदा परिसरों, अटल परिसरों तथा बजट में शामिल अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने को कहा गया।


