कांकेर में मूसलाधार बारिश से सड़क-पुल क्षतिग्रस्त, जनजीवन प्रभावित

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में बीते दिन से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीण इलाकों की स्थिति बिगाड़ दी है। चारामा क्षेत्र में लगभग 7 से 8 घंटे तक जारी रही भारी वर्षा के चलते नदी, नाले और बांध जलमग्न हो गए हैं, जिससे कई गांवों में जलभराव की स्थिति बन गई है। सिरसिदा गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क को भारी नुकसान पहुंचा है। सिरसिदा जलाशय के ओवरफ्लो से निकले तेज बहाव ने सड़क पर बने ह्यूम पाइप पुल को तोड़ दिया, जिससे मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है।
सड़क टूटने से ग्रामीणों को ब्लॉक मुख्यालय आने-जाने में परेशानी हो रही है और उन्हें वैकल्पिक लंबा रास्ता अपनाना पड़ रहा है। बारिश का असर चारामा नगर में भी देखा गया, जहां नेशनल हाईवे-30 पर पानी भरने से यातायात प्रभावित हुआ। वहीं, किसानों की चिंता बढ़ गई है क्योंकि धान की फसल पकने की स्थिति में है और खेतों में अतिरिक्त पानी फसल को नुकसान पहुंचा सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त सड़क और पुल की जल्द मरम्मत की मांग की है। इस बीच, स्थानीय प्रशासन ने हालात पर नजर रखते हुए नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए हैं।
