छुईखदान ज्वेलरी चोरी का खुलासा, नाबालिग मास्टरमाइंड समेत दो गिरफ्तार

खैरागढ़ जिले के छुईखदान में 8 और 9 अक्टूबर की दरमियानी रात हुई ज्वेलरी शॉप चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस ने वारदात में शामिल एक नाबालिग मास्टरमाइंड और उसके साथी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 6 लाख रुपये मूल्य के चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। यह चोरी नगर के मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान में हुई थी, जहां अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर दुकान में रखे जेवरात उड़ा लिए थे। दुकान संचालक परमेश्वर राम सोनी ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश गौतम ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों के CCTV फुटेज की बारीकी से जांच की, जिसके आधार पर संदिग्धों की पहचान की गई। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग ही इस चोरी का मास्टरमाइंड था, जिसने अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है, ताकि चोरी की गई शेष संपत्ति और अन्य संभावित सहयोगियों का भी पता लगाया जा सके।
