ChhattisgarhCrime

भूविस्थापित किसान के नौकरी मांगने पर ठेका कंपनी की महिला बाउंसरों ने की पिटाई

Share

कुसमुंडा। एसईसीएल कुसमुंडा के चंद्रनगर गांव के भूविस्थापित किसान समीर पटेल के साथ नीलकंठ आउटसोर्सिंग कंपनी में मारपीट का मामला सामने आया है। समीर पटेल पिछले एक साल से कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर प्रयासरत थे। जब वे शुक्रवार को कंपनी के एचआर मुकेश सिंह से मिलने पहुंचे, तो उनसे वहां पर तैनात महिला बाउंसरों ने मारपीट की। इस घटना के बाद भी प्रशासन की ख़ामोशी समझ से परे। क्या कंपनी को प्रशासन का शह मिला हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी स्थानीय भूविस्थापितों को रोजगार देने से आनाकानी करते हुए उन्हें वंचित कर रही है। जब वे अपना हक मांगने आते हैं, तो उनके साथ दुर्व्यवहार मारपीट किया जाता है। महिला बाउंसरों की तैनाती कर कंपनी अपनी जवाबदेही से बचने का प्रयास कर रही है। कंपनी दहशत का माहौल बना रही है। इस घटना के बाद चंद्रनगर सहित आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई और समीर पटेल को जल्द रोजगार नहीं दिया गया, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।
घटना के बाद भी स्थानीय प्रशासन या पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया है। प्रभावितों का कहना है जब तक भूविस्थापितों को उनका अधिकार नहीं मिलेगा, वे चुप नहीं बैठेंगे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button