ChhattisgarhCrime

सरगुजा आबकारी टीम ने नशे के दो कारोबारियों को गिरफ्तार किया

Share

बलरामपुर। संभागीय आबकारी उड़नदस्ता सरगुजा की टीम ने नशे के कारोबारियों के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए राजपुर क्षेत्र से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पहली कार्रवाई बघिमा स्थित शर्मा ढाबा में हुई, जहां अरुण कुमार सिंह को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान ढाबे, घर और वहां खड़ी इनोवा गाड़ी से 13 सिंबा स्ट्रांग बियर, 2 रॉयल चैलेंज व्हिस्की की बोतलें और 10 पाव आफ्टर डार्क व्हिस्की बरामद हुईं। दूसरी कार्रवाई बूढ़ा बगीचा क्षेत्र में सूरज सोनी के घर और दुकान पर हुई, जहां 53 REXOGESIC और 53 AVIL नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट की धारा 22(C) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दोनों आरोपियों को 11 अक्टूबर 2025 को राजपुर न्यायालय में रिमांड के लिए प्रस्तुत किया गया, जहां जेल भेजने का आदेश मिला। सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता ने बताया कि सरगुजा संभाग को नशे से मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान जारी है। इस कार्रवाई में आबकारी उप निरीक्षक टी.आर. केहरी, मुख्य आरक्षक रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह और ओम प्रकाश गुप्ता की भूमिका सराहनीय रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button