बलरामपुर जिला अस्पताल की निविदा प्रक्रिया पर विवाद, महिला स्व-सहायता समूह ने लगाए अनियमितता के आरोप

बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भोजन और साफ-सफाई की निविदा प्रक्रिया पर अनियमितता और पक्षपात के आरोप लगने से विवाद खड़ा हो गया है। महिला स्व-सहायता समूह ने कलेक्टर को लिखित शिकायत देकर स्वीकृत निविदा को निरस्त कर पुनः जारी करने की मांग की है। समूह का कहना है कि कोरोना काल के दौरान संक्रमण के खतरे के बावजूद उन्होंने देशहित में कार्य किया था, लेकिन अब निविदा की राशि बढ़ जाने पर स्थानीय महिला समूहों को दरकिनार कर बाहरी ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने की साजिश की जा रही है। शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि अस्पताल प्रशासन और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत है। समूह ने बताया कि निविदा खोलने की प्रक्रिया निर्धारित समय शाम 4 बजे की बजाय रात 11 बजे तक चली, जिससे पूर्व नियोजित महिला समूह को लाभ दिया जा सके। साथ ही, निविदा नियमों के अनुसार जीवित पंजीयन आवश्यक होने के बावजूद बिना वैध पंजीयन वाले समूह को निविदा प्रदान की गई। इन अनियमितताओं को देखते हुए महिला स्व-सहायता समूह ने निष्पक्ष जांच और नई निविदा प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है।
