जगदलपुर में रेलवे कॉलोनी पर बुलडोजर, 32 अवैध मकान ढहे; कांग्रेस ने किया विरोध

बस्तर। जगदलपुर के संजय गांधी वार्ड स्थित रेलवे कॉलोनी में शनिवार को प्रशासन और रेलवे विभाग की संयुक्त टीम ने 32 अवैध मकानों पर बुलडोजर चलाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। कार्रवाई की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिला अध्यक्ष, पार्षद कोमल सेना और पार्टी कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई पर हंगामा किया।
रेलवे विभाग के अनुसार, यह भूमि रेलवे की संपत्ति है, जिस पर वर्षों से लोगों ने अवैध रूप से मकान बना रखे थे। विभाग ने बताया कि सभी को पहले नोटिस जारी किया गया था और 11 अक्टूबर को तोड़फोड़ की तिथि तय की गई थी, लेकिन दशहरा पर्व के कारण इसे स्थगित किया गया था। शनिवार को अभियान दोबारा शुरू किया गया। वहीं प्रभावित लोगों का कहना है कि उन्हें कोई पूर्व सूचना नहीं दी गई और अचानक घर तोड़ दिए गए।
पार्षद कोमल सेना ने कहा कि उन्हें कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं दी गई थी और प्रशासन ने भरोसा दिलाया था कि केवल दो लाइनें तोड़ी जाएंगी, लेकिन बाद में बाकी झोपड़ियों को भी गिरा दिया गया। उन्होंने मांग की कि जब तक प्रभावित परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिल जाता, तब तक उन्हें राहत दी जाए।
इस बीच, महापौर संजय पांडे ने बताया कि उन्होंने मामले में डीआरएम से बातचीत कर दिवाली तक कार्रवाई पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिसे फिलहाल स्वीकार कर लिया गया है। फिलहाल बुलडोजर की कार्रवाई रोक दी गई है, लेकिन प्रभावित परिवारों में नाराजगी और असुरक्षा की भावना बनी हुई है।
