National
तालिबान नेता की देवबंद यात्रा: एक कूटनीतिक और धार्मिक महत्व

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी शनिवार को देवबंद पहुंचे, जहां उन्होंने दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अब्दुल कासिम नोमानी और मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देवबंद और अफगानिस्तान के उलेमाओं के बीच पुराने संबंध हैं और वे चाहते हैं कि दोनों देशों के बीच फिर से आना-जाना शुरू हो जाए। तालिबान नेता की यह यात्रा धार्मिक और कूटनीतिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पाकिस्तान के उस दावे को चुनौती देती है जिसमें वह खुद को देवबंदी इस्लाम का संरक्षक और तालिबान का मुख्य समर्थक बताता है। मुत्ताकी की देवबंद यात्रा से यह संदेश जाता है कि तालिबान की धार्मिक जड़ें भारत में हैं, न कि पाकिस्तान में।
