Chhattisgarh

कोरबा में सांपों का कहर: स्कूल और घर में निकले खतरनाक सांप

Share

कोरबा। जिले में सांपों के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल ही में, जिले के दर्री थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर में एक जहरीले करैत सांप ने एक ही परिवार के तीन लोगों को डस लिया, जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई और मां की हालत गंभीर बनी हुई है। पीड़ित परिवार के अनुसार, रात में घर में सोते समय सांप ने पहले चूड़ामणि को डसा, जिससे उनकी और उनके बेटे प्रिंस की मौत हो गई। वहीं, चूड़ामणि की पत्नी रजनी की हालत गंभीर है। इस घटना के अलावा, कोरबा के आत्मानंद पब्लिक स्कूल में भी एक विशालकाय अजगर दिखाई दिया, जिसे वन विभाग की मदद से सुरक्षित पकड़कर जंगल में छोड़ दिया गया। सर्प विशेषज्ञ अविनाश यादव ने बताया कि मानसून के दौरान सांपों की घटनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि बिलों में पानी भर जाने से सांप रिहायशी इलाकों का रुख करते हैं। इसलिए लोगों को सांपों से सावधानी बरतनी चाहिए और उन्हें देखकर घबराने के बजाय वन विभाग को सूचित करना चाहिए। सांपों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button