Chhattisgarh
पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित: रोमशंकर यादव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में मिला सम्मान

पत्रकार और पर्यावरण कार्यकर्ता रोमशंकर यादव को ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के मंच पर फोर्स फॉर गुड हीरोस के रूप में सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में 27 वर्षों के कार्य के लिए दिया गया है। रोमशंकर यादव ने छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में हितवा संगवारी नामक संगठन की स्थापना की और साढ़े आठ लाख से अधिक पेड़ों को संरक्षित करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने वृक्षारोपण के महत्व पर बल दिया और लोगों को अपने जन्मदिन और अन्य मांगलिक अवसरों पर पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। अमिताभ बच्चन ने भी उनके कार्यों की सराहना की और पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने का संकल्प लिया। रोमशंकर यादव ने सरकार से शासकीय पौधरोपण में विविधता लाने और फलदार पौधे लगाने की अपील की, जिससे पर्यावरण संरक्षण और उत्पादकता दोनों बढ़ सके।
