Chhattisgarh
निलंबित कर्मचारियों की बहाली में मनमानी पर रोक, लोक शिक्षण संचालक ने जारी किए सख्त निर्देश

रायपुर। शिक्षा विभाग में निलंबित कर्मचारियों की सेवा बहाली को लेकर अधिकारियों की मनमानी पर अब रोक लगाई गई है। लोक शिक्षण संचालक ने सभी संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) को पत्र जारी कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि निलंबित कर्मचारियों की बहाली शिक्षक-विहीन और एकल शिक्षकीय विद्यालयों में की जाए, न कि मनचाहे स्थानों पर।
पत्र में कहा गया है कि कुछ जिलों में बहाली के बाद पदस्थापना ऐसे विद्यालयों में की जा रही है, जहां पहले से पर्याप्त शिक्षक मौजूद हैं, जबकि कई स्कूल अब भी शिक्षक विहीन हैं। इसे अनुचित मानते हुए संचालक ने कहा है कि आगे से ऐसी पदस्थापनाएं किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होंगी, और सभी अधिकारी इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
