Chhattisgarh

एसडीएम ने पटवारी को किया निलंबित, जानिए क्या है वजह?

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक पटवारी को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। पटवारी रमेश कुमार वैष्णव पर आरोप है कि वे राजस्व विभाग की बैठक में देर से पहुंचे और एसडीएम के सवाल पर अपमानजनक जवाब दिया। जब एसडीएम ने उन्हें खड़े होकर जवाब देने को कहा, तो वे कुर्सी पर बैठे रहे और निर्देश की अवहेलना की। इसके बाद एसडीएम मनीष साहू ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके दायित्वों का प्रभार विकास जायसवाल को सौंप दिया। निलंबन के बाद पटवारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सकती है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button