Chhattisgarh

महिला आयोग विवाद: अध्यक्ष के सहायक ने लगाए आरोपों को बताया झूठा

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक और उनके निज सहायक पर लगे आरोपों के बीच अब उनके निजी सहायक अभय सिंह का पक्ष सामने आया है। अभय सिंह ने इन आरोपों को पूरी तरह से झूठा और निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे तीन वर्षों से ईमानदारी और जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर उन्हें फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

गौरतलब है कि आयोग की सदस्य लक्ष्मी वर्मा और सरला कोसरिया ने प्रेसवार्ता कर आरोप लगाया था कि सुनवाई में सदस्यों को सूचित नहीं किया जाता और अनधिकृत लोग शामिल होते हैं। साथ ही, उन्होंने अभय सिंह पर अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया था।

अभय सिंह ने अपनी सफाई में कहा कि बेमेतरा जिले के नरीगांव से संबंधित कुछ दस्तावेजों में फर्जी हस्ताक्षर और मनगढ़ंत आवेदन पाए गए हैं, जो संभवतः एक पूर्व दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी द्वारा तैयार किए गए हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच और दस्तावेजी सत्यापन की मांग की है, ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button