Chhattisgarh

खैरागढ़ में ज्वेलरी शॉप में चोरी: नकाबपोश चोर 5 किलो चांदी लेकर फरार

Share

खैरागढ़ के छुईखदान नगर में बीती रात एक ज्वेलरी दुकान में फिल्मी अंदाज में चोरी की वारदात सामने आई है। मुख्य चौक स्थित सोनी ज्वेलर्स का शटर तोड़कर दो नकाबपोश चोरों ने देर रात करीब 2 बजे धावा बोला और कुछ ही मिनटों में 5 किलो से अधिक चांदी के जेवर चोरी कर लिए। सुबह जब दुकान संचालक परमेश्वर सोनी ने दुकान खोली, तो टूटी अलमारियां और बिखरा सामान देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची छुईखदान पुलिस ने जांच शुरू की और दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में दो चोर मास्क पहने दुकान में घुसते और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए साफ नजर आ रहे हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है और इलाके में नाकेबंदी की गई है। इस घटना से नगर के व्यापारियों में आक्रोश और भय का माहौल है। उन्होंने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि कोई संदिग्ध व्यक्ति चांदी या आभूषण बेचने की कोशिश करे, तो तुरंत इसकी सूचना दें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button