ChhattisgarhCrime
सराफा व्यापारी के ठिकानों पर ईओडब्ल्यू-एसीबी दबिश

राजनादगांव। आज सुबह ईओडब्ल्यू-एसीबी की टीम ने सराफा कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा है। यहाँ चार गाड़ियों में अधिकारियों की टीम पहुंची है। ईओडब्ल्यू और एसीबी की टीम ने शहर के जसराज शांतिलाल बैद फर्म के मोहनी ज्वेलर्स में दबिश दी है। व्यापारी के नंदई चौक स्थित घर और गुड़ाखू लाईन स्थित दुकान में अधिकारियों की टीम पहुंची । यहाँ दस्तावेज की जांच की जा रही है।
