ChhattisgarhMiscellaneous

70 साल के बुजुर्ग का 30 वर्ष की युवती पर आया दिल मंदिर में किया विवाह

Share

बिलासपुर। बिलासपुर में एक 70 साल के बुजुर्ग और 30 साल की युवती ने भगवान् शिव को साक्षी मानकर प्रेम विवाह कर लिया है। इसका साक्षी पूरा मोहल्ला बना है। शादी पुरे विधि विधान से हुई। यह मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र की है। यहां 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व का दिल मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आ गया। युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकारकर लिया । दोनों ने शादी करने का फैसला किया। आज दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी कर ली। मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर दोनों ने सात फेरे लिए। दोनों के इस प्रेम विवाह का पूरा मोहल्ला साक्षी बना। बाजे गाजे के साथ नाच गाकर मोहल्ले के लोग शादी में शरीक हुए और बधाई दी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button