ChhattisgarhCrime
प्यार को साबित करने पीया कीटनाशक, 11 दिन बाद मौत
कोरबा। लेमरू थाने के देवपहरी गांव में 20 वर्षीय कृष्ण कुमार पंडो ने अपने प्यार को साबित करने के लिए जहर पी लिया और 11 दिन बाद दम तोड़ दिया। कृष्ण कुमार का तीन साल से पड़ोस में रहने वाली नाबालिग लड़की के साथ संबंध में था।
लड़की के परिजनों को प्रेम संबंध का पता चलने पर 26 सितंबर की रात उन्होंने उसे अपने घर बुलाया और प्यार की परीक्षा लेने के लिए कीटनाशक घोलकर पीने को दिया। कृष्ण कुमार ने कहा कि वह उनकी बेटी से बहुत प्यार करता है और जहर पी लिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 8 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
