कांग्रेस की धान खरीदी मांग पर केदार कश्यप का पलटवार

रायपुर। कांग्रेस द्वारा किसानों से ₹3286 प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी की मांग पर मंत्री केदार कश्यप ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जो लोग किसानों के साथ किस्तों पर न्याय करने की योजना बनाते थे, वही अब सुझाव दे रहे हैं। कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस को अगर ज्ञान बांटना है, तो वहां बांटे जहां उनकी सरकार है।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक नवंबर से धान खरीदी शुरू करने और केंद्र द्वारा बढ़ाए गए एमएसपी को जोड़कर ₹3286 प्रति क्विंटल की दर तय करने की मांग की थी। साथ ही उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल की वजह से 6 लाख किसानों का पंजीयन नहीं हो पाने की बात कहते हुए सोसायटियों में किसानों के पंजीयन की व्यवस्था करने की मांग रखी थी।
दीपक बैज के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री कश्यप ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि वह किन मुद्दों पर काम नहीं कर पाई, इसके लिए उन्हें ‘पश्चाताप यात्रा’ निकालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि साय सरकार किसानों के साथ है और किसानों को समय पर राशि मिल रही है, जो सरकार की इच्छाशक्ति को दर्शाता है।
कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर टिप्पणी करते हुए कश्यप ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को यह तय करना चाहिए कि जिले में दीपक बैज, भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष और टीएस सिंहदेव — सबके कितने अध्यक्ष होंगे, क्योंकि पार्टी में एकता नहीं दिख रही है। उन्होंने व्यंग्य में कहा कि कांग्रेस को हर गुट के लिए अलग-अलग कमेटियां बना लेनी चाहिए।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए एक छोटा समाचार शीर्षक (headline) या संक्षिप्त पैराग्राफ संस्करण तैयार कर दूं?
