Chhattisgarh

रिश्वतखोर बाबू एसीबी के जाल में फंसा

Share

बिलासपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शुक्रवार सुबह आदिम जाति कल्याण विभाग के बाबू मनोज तोंडेकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोप है कि तोंडेकर ने अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि जारी करने के बदले शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी के खिलाफ ट्रैप की कार्रवाई की। जैसे ही बाबू ने शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम स्वीकार की, टीम ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया। एसीबी अधिकारियों ने आरोपी से रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और मामले में आगे की पूछताछ जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button