ChhattisgarhCrime
अतरिया गांव में बुजुर्ग दंपति की हत्या: पड़ोसी हिरासत में

खैरागढ़। जिले के अतरिया गांव में बुजुर्ग दंपति बाबूलाल शोरी और सुनती बाई शोरी की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने उनके पड़ोसी भगवती गोंड को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है। पुलिस हत्या के कारणों की जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम की मदद ले रही है। शुरुआती जांच में हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस आपसी रंजिश और अन्य संभावित पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने। ग्रामीणों ने इस जघन्य वारदात पर गहरा दुख जताते हुए पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
