कोटवारिन हत्या कांड का खुलासा, एक ही नाम के दो आरोपी गिरफ्तार गांव दो जिलों में बंटा

बालोद। देवरी थाना क्षेत्र के ग्राम रानीतराई में दशहरा की रात हुई कोटवारिन देवबती महार (65) की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस वारदात में गांव के ही दो युवकों — महेन्द्र साहू उर्फ गोलू पिता मेमलाल साहू और महेन्द्र कुमार साहू पिता मेघनाथ साहू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जानकारी के अनुसार, दोनों आरोपियों ने चोरी की नीयत से महिला के घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही देवबती महार ने दरवाजा खोला, दोनों ने उन्हें धक्का देकर भीतर प्रवेश किया और गला व मुंह दबाकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने मृतका के पहने हुए गहने उतार लिए। जब हाथ में पहनी चांदी की ऐंठी निकालने में असफल रहे, तो हंसिया से उसकी कलाई काटकर आभूषण निकाल लिया और घर में रखे करीब 24 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
दो दिन तक जब महिला दिखाई नहीं दी, तो पड़ोसियों ने घर जाकर देखा, जहां से बदबू आने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके कब्जे से मृतका के गहने और नगद राशि बरामद की गई है।
इस मामले की खास बात यह है कि दोनों आरोपी एक ही नाम के हैं और एक ही गांव रानीतराई के निवासी हैं, लेकिन गांव दो जिलों — बालोद और राजनांदगांव — में बंटा हुआ है। इनमें महेन्द्र साहू उर्फ गोलू पिता मेमलाल साहू का घर राजनांदगांव जिले के हिस्से में आता है, जबकि महेन्द्र कुमार साहू पिता मेघनाथ साहू बालोद जिले के हिस्से में रहता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
