ChhattisgarhEntertainment

10 अक्टूबर से प्रदेश में एक साथ प्रदर्शित हो रही फिल्म जय शीतला मैया

Share

रायपुर। *जै सीतला मईया छत्तीसगढ़िया धार्मिक फिल्म 10 अक्टूबर को पूरे प्रदेश में एक साथ प्रदर्शित हो रही है।इस फिल्म के डायरेक्टर डॉ. पुनीत सोनकर निर्माता डॉ लिलेश्वर सिन्हा है। कलांकन फिल्म एवं हरिओम फ़िल्म की सयुंक्त तत्त्वा धान मे निर्मित फिल्म l
छत्तीसगढ़ की ग्राम देवी शीतला की गाथा को लेकर बनाई गई है। l सीतला माता कैसे आपने भक्त और गॉव की रक्षा के लिये क्या क्या करती है कैसे लोगो को सदगुण प्रदान करती है एवं लोगो मे जो विभ्रान्ति है की शीतला रोग है जिसे लोग छोटी माता बड़ी माता के रूप मे जानते है मगर इस फिल्म के माध्यम से बताने का प्रयास किया गया है की वह रोग नही बल्कि रोग नाशक है l ये धार्मिक फिल्म जै सीतला मईया के निर्माता अभिनेता लिलेश्वर सिन्हा इस फिल्म में नायक की भूमिका में यह उनका डेब्यू फिल्म है। सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सोनाली सहारे नायिका है।
स्वीटी साहू, शैलेश साव, जानू साहू अनुराधा दुबे संजय मैथिल, प्रेमशंकर महिलांगे, ज्ञानदेव सिंह, प्रदीप शर्मा, कुशाग्र सोलंकी, घनश्याम वर्मा, संध्या मानिक, शारदा नेताम, निर्मला मटयारा, परमेश्वर साहू, तेजराम साहू, मिथलेश निषाद, जागेश्वरी मेश्राम नायरा रंगारी ऊर्फ पीहू साइनी पांडा दक्ष सोनकर, विराट सोनकर, दिलीप बैस आदि हैं। निर्माता लिलेश्वर सिन्हा ने बताया कि यह अनटच्ड स्टोरी है। इसमें लोगों की भ्रातनियों को मिटने के प्रयास किया गया है।
छत्तीसगढ़ की अधिष्ठात्री शीतला माता के बारे विशेष जानकारी आज की पीढ़ी को नहीं है। फिल्म के गीत एवं संवाद वरिष्ठ गीतकार साहित्यकार घनश्याम ठाकुर का है जो करमा सम्राट है तथा पांच बार राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित हैं।इसका संगीत लिलेश्वर सिन्हा ने तथा वरिष्ठ संगीतकार सूरज महानंद ने संगीत संयोजन एवं background music किया है। इसके सिनेमेटोग्राफी लक्ष्मण यादव की है। फिल्म का प्री पोस्ट प्रोडक्शन हरिओम फिल्म्स मे किया गया है फिल्म
प्रोडक्शन मैनेजर प्रेम शंकर महिलांगे, सहयोगी, आर्यन सिन्हा, केशव राव,, लाइट डायरेक्ट ऱ शैलेन्द्र वर्मा, मिथलेश साहू, आर्ट डायरेक्टर मिथलेश निषाद, ड्रेस मेन रज्जू सिंह, लव साहू, स्टील फोटो राजेश सोनकर, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर संतोष साहू, असिस्टेंट डायरेक्टर राजेंद्र साहू, vfx नरेन्द्र साहू, कलर अनमोल चौहान, सह संपादन नीलेश गणवीर, सह निर्माता, मीनाक्षी शुक्ला, घनश्याम पाठक, आर के तिवारी, उड़ीसा के सीनियर मेकपमैन समरेस दादा का मेकअप है।
फाइट डायरेक्शन बीरबल पाणिग्रही एवं नीलकंठ साहू (इंटरनेशनल कराते विनर) का है।
कोरियोग्राफर दिलीप बैस, गजेंद्र कुंभलकर है। फिल्म के गीत को सुप्रसिद्ध जसगीत सम्राट दुकालू यादव, दिलीप षड़ंगी, छाया चंद्राकर, अलका चंद्राकर, अनुराग शर्मा, चंपा निषाद ने गाया है। फिल्म की पूरी शूटिंग ग्राम पंचायत चेरिया बंजारी नया रायपुर मे हुई है |

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button