ChhattisgarhMiscellaneous

’’मैक में तीन दिनी मैक फिएस्टा का Bride and Groom और फैशन शो के साथ हुआ समापन

Share

रायपुर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल काॅलेज समता काॅलोनी में तीन दिवसीय मैक फिएस्टा का आयोजन किया गया। । कार्यक्रम में महाविद्यालय के चेयरमेन रामेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल, सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल आदि उपस्थित थे। आज आयोजित फैशन शों व ब्राइडल एण्ड ग्रूम प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में श्रीमती रिंपल अग्रवाल, सुश्री आंचल पंजवानी, सुश्री श्वेता उपस्थित थी।
मैक फिएस्टा के द्वितीय दिवस Quiz Competition, Nail Art, Best out of Waste और Dance Performance आदि हुए। इस दौरान महाविद्यालय प्रागंण खचाखच भरा रहा। यहाँ महाभारत, भगवत गीता एवं रामयण के श्लोक से आॅडिटोरियम का महौल अध्यात्मिक हो गया। वहीं मेंहदी प्रतियोगिता के अंतर्गत ही अरेबिक, इंडोअरेबिक, मुथलाई, मोरक्कन में प्रतिभागियों अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। Dance Performance में प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल को झूमने के लिए मजबूर कर दिया।
मैक फिएस्टा के अंतिम दिन तक काॅलेज में उत्सव का माहौल रहा। अंतिम दिवस ब्राइड एण्ड ग्रूम फैशन शो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। Bride and Groom प्रतियोगिता तथा Fashion show प्रतियोगिता में पर छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए एवं अपने हुनर का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। जहां ब्राइड प्रतियोगिता के अंतर्गत अलग- अलग राज्यों की पारंपरिक परिधानों में सजी दुल्हन नजर आयी जिसमे पंजाबी, छत्तीसगढ़ी, बंगाली, राजस्थानी, मराठी, प्रमुख रही। ग्रूम प्रतियोगिता के अंतर्गत राजस्थानी, मुस्लिम, मराठी, पंजाबी, दुल्हे कार्यक्रम की रौनक बनी। इससे पश्चात् ’’सांस्कृतिक फैशन शो’’ शीर्षक पर फैशन शो का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास, स्टाइल और सृजनात्मकता के शानदार मिश्रण से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। फैशन शो में निर्णायक के रूप में मि. रिपंल अग्रवाल, मि. आंचल पंजवानी, मि. श्वेता जायसवाल उपस्थित थें।

कार्यक्रम का सफल आयोजन काॅलेज के चेयरमेन रमेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमेन राजेश अग्रवाल एवं सचिव श्रीमती सरिता अग्रवाल प्राचार्य डाॅ. जासमीन जोशी, उप-प्राचार्य डाॅ. श्वेता तिवारी एवं एडमिनिस्ट्रेटर शिवांगी मिश्रा के मार्गदर्शन में हुआ।

तीन दिवसीय मैक फिएस्टा उमंग एवं उत्साह के साथ समापन समारोह बडे़ धुमधाम से मनाया गया एवं विभिन्न प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कृत किया गया। MAIC Fiesta 2025 के इंचार्ज डाॅ. ऋृषि पांडेय, श्रीमति शिखा सिंग राजपुत के निर्देशन में पूर्ण हुआ व आयोजन में वाॅलेंटियर में छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button