Chhattisgarh
छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र के बीच गोंदिया-डोंगरगढ़ रेल लाइन परियोजना को मंजूरी

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच गोंदिया-डोंगरगढ़ चौथी रेल लाइन परियोजना को स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना की लागत ₹2,223 करोड़ है और यह 84 किलोमीटर लंबी होगी। यह परियोजना छत्तीसगढ़ के पश्चिमी अंचल के औद्योगिक और व्यापारिक विकास को नई गति प्रदान करेगी। परियोजना से क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, और आर्थिक विकास को गति मिलेगी। इसके अलावा, परियोजना से कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी और डीज़ल की बचत होगी। परियोजना के तहत 15 प्रमुख पुल, 123 लघु पुल, 1 सुरंग, 3 रोड ओवर ब्रिज और 22 रोड अंडर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। इससे रायगढ़ मांड, कोरबा और इब घाटी की खदानों से कोयला परिवहन की गति बढ़ेगी और महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के थर्मल पावर प्लांट्स को नियमित आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
