ChhattisgarhCrime
सरकारी खम्भे चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
कोरबा। बायपास रोड पर सरकारी खंभों की चोरी का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। वीडियो में आरोपी गैस कटर से खंभे काटकर गाड़ी में लादते नजर आए थे। इसका विरोध करने पर उन्होंने एक कर्मचारी की पिटाई भी कर दी थी । एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कासिम खान और पंकज श्रीवास के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से पिकअप वाहन और चोरी किए गए खंभे बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
