Chhattisgarh

बेटी का शव बैलून और चॉकलेट से सजाकर पिता ने मनाया जन्मदिन

Share

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 10 वर्षीय बेटी का जन्मदिन मनाया, लेकिन यह कोई आम जन्मदिन नहीं था। इस दिन बेटी का शव चिता पर रखा जाने वाला था। पिता ने बेटी के शव को बैलून से सजाया और चॉकलेट भी गिफ्ट के तौर पर दिया। यह दृश्य देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं। दरअसल, पश्चिम बंगाल से कान्हा नेशनल पार्क घूमने आए 10 लोगों की कार दुर्घटना में मौत हो गई थी, जिसमें बेटी और उसकी मां भी शामिल थीं। पिता ने श्मशान घाट पर बेटी और पत्नी को मुखाग्नि दी। यह घटना बहुत ही दर्दनाक है और हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। पिता के लिए यह दिन बहुत ही मुश्किल भरा था, क्योंकि वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर खुशियां मनाने के बजाय उसे विदा करने के लिए तैयार हो रहा था। इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जीवन कितना अनिश्चित है और हमें अपने प्रियजनों के साथ हर पल को जीने की जरूरत है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button