ChhattisgarhCrimeRegion
आस्था से खिलवाड़ करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां दो आरोपियों ने अपनी जमीन के सामने स्थित शासकीय भूमि पर लगे पीपल के पेड़ को काट दिया था। यह पेड़ ग्रामीणों की आस्था का केंद्र था और इसकी पूजा-अर्चना की जाती थी। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की जांच कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से एक स्कूटी जब्त की गई। आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
