Chhattisgarh
नारायणपुर में 16 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, मुख्यधारा में लौटने का लिया निर्णय

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन लगातार कमजोर हो रहा है, जिसका एक और उदाहरण नारायणपुर में देखने को मिला, जहां 16 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में वापसी की। इन माओवादियों पर कुल ₹48 लाख का इनाम घोषित था। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार की “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “पूना मारगेम : पुनर्वास से पुनर्जीवन” जैसे अभियानों ने भटके हुए लोगों को मुख्यधारा में लौटने का अवसर दिया है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 महीनों में 1,837 माओवादी मुख्यधारा में शामिल हो चुके हैं, जो सरकार की नीतियों की सफलता का प्रमाण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य न केवल नक्सलवाद को समाप्त करना है, बल्कि बस्तर के हर गांव तक विकास, शिक्षा और आत्मनिर्भरता की रोशनी पहुंचाना है।
