ChhattisgarhCrime
नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। जिला पुलिस ने “ऑपरेशन विश्वास” के तहत प्रतिबंधित नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लगभग 10 हजार नशीली कैप्सूल जब्त किए गए हैं। आरोपियों के तार उत्तर प्रदेश से जुड़े हैं और वे संगठित तरीके से नशे का व्यापार कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 स्मार्ट फोन भी जब्त किए हैं और उन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही है, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आईपीएस विजय अग्रवाल के निर्देशन में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की है। पुलिस की इस कार्रवाई से नशीली दवाइयों की बिक्री पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी और क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम कसी जा सकेगी।
